Sita Navami 2025: सीता नवमी का दिन माता सीता के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। वैशाकः माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सीतानावामी मनाई जाती है। इस साल सीता नवमी 5 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जहां कुछ कार्य करने से माता सीता को प्रसन्न कर उनसे सुखी पारिवारिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है तो वहीं, इस दिन कुछ कार्यों को भूल से भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो इससे पारिवारिक क्लेश में वृद्धि होती है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि सीता नवमी के दिन के करें और क्या न करें।
#SitaNavami2025, #SitaJayanti, #SitaNavamiVrat, #AstrologyTips, #HinduFestivals, #ReligiousTips, #PujaVidhi, #SpiritualGuide, #SitaMata, #DharmicRules, #VratRules, #HinduRituals, #SitaNavamiKeUpay, #SitaNavamiDoAndDonts, #VratKatha, #HinduPanchang, #BhaktiTips, #SitaNavamiRemedies, #AstroGuide, #DesiAstrology
~HT.318~PR.115~ED.118~